खुले विकास के द्वार:इन्वेस्ट समिट में हुए 715 करोड़ से अधिक के 16 एमओयू और एलओआई, 2800 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
बारां जिले में ओद्याेगिक विकास के लिए सरकार की ओर से पहली बार हुए इन्वेस्ट समिट में अन्य राज्यों के निवेशकों ने भी यहां बायो सीएनसी, एग्रोबेस प्लांट सहित अन्य उद्योग स्थापित करने के लिए निवेश करने मे रुचि दिखाई। समिट में करीब 715 करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू और एलओआई हुए। इनसे करीब 2800 से अधिक लाेगों को राेजगार मिलेगा। निजी होटल में हुए समिट में प्रभारी मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, कलेक्टर राजेंद्र विजय, एसपी कल्यायणमल मीना, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया सहित अन्य मौजूद रहे।
खान व गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने वर्चुअल समारोह में भाग लिया।जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित अतिथियों ने निवेश करने वाले उद्यमियों का समिट में शॉल पहनाकर सम्मान किया। जिला प्रभारी मंत्री गुढ़ा ने कहा कि इन्वेस्ट समिट के दौरान जो 16 एमओयू व एलओआई हुए हैं, उससे जिले को 715 करोड़ रूपए का नया निवेश प्राप्त हुआ है। इस निवेश के माध्यम से जिले में नए उद्यम स्थापित होंगे और जिले में कई लोगों को रोजगार मिलेगा।
जिले में लाइम स्टोन को लेकर हो रही खोज, सीमेंट प्लांट, अन्य उद्यमों की प्रबल संभावनाखान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने इन्वेस्ट समिट बारां के समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग और निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए एमएसएमई एक्ट लेकर आए हैं। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2019, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के माध्यम से उद्यमियों को ऋण पर छूट, ब्याज अनुदान, रीको क्षेत्रों में सस्ती दर पर भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है। जिले में लाईम स्टोन की खोज का कार्य प्रगति पर है, जिससे सीमेंट के प्लांट व उद्यमों के लिए संभावनाएं प्रबल होंगी।
जिले में मेडिकल कॉलेज का जल्द शिलान्यास किया जाएगा।बारां जिला पावर हब बना, निवेश करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का होगा निस्तारणजिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कहा कि जिला पावर हब बना हुआ है, यहां एनटीपीसी, अदाणी और छबड़ा पावर प्लांट है। यहां प्रत्येक उद्यमी की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। कलेक्टर राजेंद्र विजय ने कहा कि जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट, ट्राईबल टूरिज्म, थर्मल, सोलर एवं विंड एनर्जी के क्षेत्र में संभावनाएं है। समिट को उद्यमी डीसी जैन एवं अविनाश खंडेलवाल ने भी संबोधित किया। समारोह में विधायक निर्मला सहरिया, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, रामचरण मीणा, ओम सिंह, एडीएम बृजमोहन बैरवा, कृष्णा शुक्ला, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।