Mon. Nov 25th, 2024

डा. राणा ने सीएमएस का कार्यभार संभाला

ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में डा. रमेश सिंह राणा ने नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार संभाला है। उन्होंने अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को अपनी प्राथमिकता बताया। कहा कि जनरल सर्जन और फिजिशियन के खाली पद को भरने का प्रयास करेंगे।

बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. रमेश सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है। ऐसे में डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी अहम हो जाती है। शहर और आसपास के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले यह उनका लक्ष्य रहेगा। दवा आदि के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े, इसके लिए व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। अस्पताल के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना गाइडलाइन का मरीजों से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लाखों की लागत से बने आईसीयू का संचालन प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *