Mon. Nov 25th, 2024

पेयजल योजना के स्रोत पर फिल्टर प्लांट का निर्माण शुरू

जिला मुख्यालय की 20 हजार आबादी को जलापूर्ति करने वाली पुनाड़ गदेरा पेयजल योजना पर 5.12 एमएलडी क्षमता वाले फिल्टर प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। इस वर्ष के अंत तक प्लांट का कार्य पूरा होने की उम्मीद है, जिससे एक दिन में 35 लाख लीटर शुद्ध जलापूर्ति होगी।

उत्तराखंड जलनिगम डिवीजन रुद्रप्रयाग ने एक सप्ताह पूर्व फिल्टर प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू किया है। इस प्लांट की क्षमता एक दिन में 51 लाख लीटर पानी शुद्ध करने की होगी। इस सुविधा से रुद्रप्रयाग नगर की 20 हजार आबादी को बारामास शुद्ध पानी मिलेगा। साथ ही योजना का पुनर्गठन भी किया जाएगा, जिससे गर्मियों में भी रुद्रप्रयाग नगर के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति हो सकेगी। विदित हो कि 80 के दशक में रुद्रप्रयाग की दो हजार आबादी के लिए पुनाड़ गदेरा से जलापूर्ति के लिए पेयजल योजना का निर्माण किया गया था। चार दशक में आबादी दस गुना बढ़कर 20 हजार तक हो गई है। इन हालातों में पुनाड़ गदेरा योजना से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।

पुनाड़ गदेरा-रुद्रप्रयाग पेयजल योजना के स्रोत पर 5.12 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट का कार्य शुरू कर दिया गया है। जरूरत के हिसाब से कार्यस्थल पर निर्माण सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस वर्ष के आखिर तक प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा।

– नवल कुमार, अधिशासी अभियंता जलनिगम रुद्रप्रयाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *