पेयजल योजना के स्रोत पर फिल्टर प्लांट का निर्माण शुरू
उत्तराखंड जलनिगम डिवीजन रुद्रप्रयाग ने एक सप्ताह पूर्व फिल्टर प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू किया है। इस प्लांट की क्षमता एक दिन में 51 लाख लीटर पानी शुद्ध करने की होगी। इस सुविधा से रुद्रप्रयाग नगर की 20 हजार आबादी को बारामास शुद्ध पानी मिलेगा। साथ ही योजना का पुनर्गठन भी किया जाएगा, जिससे गर्मियों में भी रुद्रप्रयाग नगर के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति हो सकेगी। विदित हो कि 80 के दशक में रुद्रप्रयाग की दो हजार आबादी के लिए पुनाड़ गदेरा से जलापूर्ति के लिए पेयजल योजना का निर्माण किया गया था। चार दशक में आबादी दस गुना बढ़कर 20 हजार तक हो गई है। इन हालातों में पुनाड़ गदेरा योजना से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।
– नवल कुमार, अधिशासी अभियंता जलनिगम रुद्रप्रयाग