आज से वितरण:जिले के स्कूलों के लिए मिली 90 हजार पुस्तकें
चूरू जिले में कक्षा एक से 12 तक के सभी राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन वृद्धि के कारण अतिरिक्त पुस्तकों की डिमांड को राज्य सरकार ने पूरा करते हुए 90071 पुस्तकें भेजी हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा संतोष कुमार महर्षि ने बताया कि कक्षा एक से 12 तक के नामांकन वृद्धि वाले विद्यार्थियों के लिए सभी ब्लॉकों के लिए अतिरिक्त पुस्तकों की मांग की गई थी।
राज्य सरकार की ओर से भेजी गई 90071 पुस्तकें जिला नोडल केन्द्र राजकीय बागला उमा. स्कूल में भेजी गई हैं। जिला नोडल प्रभारी रामकुमार खीचड़ ने बताया कि जिन स्कूलों में कृषि संकाय व व्यवसायिक शिक्षा खुली है, उन सभी की निशुल्क पाठ्यपुस्तकें भी नोडल पर पहुंच गई हैं। सीडीईओ ने सभी ब्लॉकों को पुस्तकें वितरित करने के आदेश कर दिए हैं। गुरुवार से सभी सातों ब्लॉकों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया जाएगा।