इंवेस्ट समिट:पहली जिलास्तरीय इंवेस्ट समिट आज, 35 उद्यमी जुटेंगे, जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद भी रहेंगे मौजूद
टोंक जिले में पहली बार जिला स्तरीय इंवेस्टर समिट इंवेस्ट का आयोजन गुरुवार काे होगा। इसमें जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद मुख्य रुप से मौजूद रहेंगे। कृषि ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से शुरु होगा। इस मौके पर राज्य सरकार की इज ऑफ डूइंग बिजनेस की नीति के तहत नई नीतियों एवं नई योजनाओं की जानकारी के साथ ही इंवेस्ट के लिए प्रोत्साहित किए जाने पर जोर दिया जाएगा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि ये सबसे बड़ी और अनूठी निवेश समेट होगी, जिसमें करीब 35 उद्यमियों के साथ 375 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावनाएं हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, मिनरल्स सेक्टर, सिलिका पाउडर, स्टोन टाइल्स एवं एलुमिनियम फेब्रिकेशन आदि के लिए काफी संभावनाएं मौजूद है। एक अनुमान के तहत जिले में आगामी तीन वर्षों में विभिन्न उद्योगों आदि में 500 करोड़ रुपए का निवेश होने की संभावनाएं हैं। जिससे जिले के 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिल सकता है।