Sun. Nov 24th, 2024

इन्वेस्टर्स समिट:पहली ही बार में रिकॉर्ड, 2734.21 करोड़ का बूंदी जिले में निवेश होगा, 15 एमओयू-17 एलओआई हुए

बूंदी राजस्थान इन्वेस्ट समिट के तहत वर्चुअल रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में बूंदी इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की गई। इसमें 2734.21 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, जो बूंदी जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। कलेक्टर रेणु जयपाल के निर्देशन में उद्योग-वाणिज्य विभाग, रीको और सरकारी विभागों के प्रयासों और उद्यमियों के उत्साह के नतीजन इतना बड़ा निवेश हाड़ौती और करीबी जिलों में सर्वाधिक है। इन्वेस्ट समिट में कृषि, शिक्षा, पर्यटन, मनोरंजन, माइनिंग से जुड़े 15 एमओयू, 17 एलओआई, दो उदघाटन हुए।समारोह के मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने जिले में ढाई हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिलने पर बूंदी टीम को बधाई देकर कहा कि संभाग के सबसे छोटे जिले में सबसे बड़ा निवेश होना बड़े गौरव की बात है।

इससे क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। निवेशक छोटे बालक की तरह होते हैं, जिन्हें प्रशासन, बैंकिंग और लोकल सपोर्ट सिस्टम से बड़ा संबल मिलता है। निवेशकों को सरकार से निरंतर संबल मिलेगा। इसी प्रकार, वीडियो संदेश के माध्यम से उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राज्य सरकार की जिलों में निवेश सम्मेलन रखने की इस पहल के उत्साहजनक परिणाम आ रहे हैं। औद्योगिक विकास की दिशा में वन स्टॉप शॉप की अमह भूमिका होगी। प्रवासी राजस्थानी फाउंडेशन एवं उद्योग आयुक्त धीरज श्रीवास्तव व उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक आरके सेठिया ने निवेशकों का उत्साहवर्धन किया। शुरुआत में इन्वेस्ट सम्मिट के ब्रोशर का विमोचन-डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया।तकनीकी और डिजिटल क्षेत्र में भी संभावनाएं खुली जिला प्रभारी सचिव मुग्धा सिन्हा ने समाराेह में कहा कि यह आयोजन बूंदी के विकास में मील का पत्थर बनेगा। बूंदी में विकास की प्रचुर संभावनाएं है, जिनमें निवेश के लिए उद्यमियों को विचार करना चाहिए।

तकनीकी और डिजिटल क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं खुली हैं। जिला उद्योग-वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक चंद्रमोहन गुप्ता व क्षेत्रीय प्रबंधक टीसी भट्ट ने इन्वेस्ट समिट के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया।हम आप साथ चलें तो ऊंचाई छुएगी बूंदी: कलेक्टरकलेक्टर रेणु जयपाल ने उद्यमियों से कहा कि हम और आप मिलकर चलें तो जिला नई ऊंचाइयां छू लेगा। युवाओं को रोजगार मिलेंगे। विकास और समृद्धि के द्वार खुलेंगे। जिले में पर्यटन-प्रस्तावित टाइगर रिजर्व के कारण पर्यटन और होटल उद्योग में व्यापक संभावनाएं हैं, इसके लिए भी विचार करें।

अपने इस खूबसूरत जिले को हर क्षेत्र में प्रमोट करें।ये प्रमुख उद्यमी रहे शामिलसमारोह में योगिता शर्मा मातेश्वरी ट्रेडिंग कंपनी, रमनदीप शर्मा एमजीआर ओवरसीज, ओमप्रकाश शर्मा होटल गणगौर एंड रिसोर्ट, दिलदार हुसैन बॉम्बे रॉयल, अशोककुमार-महेशकुमार बालाजी फूड एग्रोटेक, हर्षिल जैन आरएलएसएम इंटप्राईजेज, राघवेन्द्रसिंह, हनुमानसिंह भाकल हीरामन रिसोर्ट, नवल माहेश्वरी सरागो एग्रो प्रा.लि, सुयोग प्रालि., संजय स्टोन अलाइंस, विनय यादव अडानी विल्मार, नितिन जैन सावंरिया स्टोन क्रेशर, भानु न्याति वत्सल एग्रो, सत्यनारायण जाजू, भवंरलाल, सत्येश शर्मा, हिमांशु जाजू, कजोड़ मीणा, राजेंद्रसिंह, रितेश गुप्ता, रजत तापड़िया, हरिमोहन डगांइच, देवेंद्र जैन, सत्यनारायण, सुरेश दुबे, आशिष, रविन्द्रसिंह, भंवर झंवर, अर्पित जाजू शामिल रहे।^सरकार की इस पहल से जिले का औद्योगिक विकास नई ऊंचाइयां छू लेगा। -एसएन माहेश्वरी, अध्यक्ष, लघु उद्योग संघ कलेक्टर के समर्पित प्रयासों और विभागों की टीम ने पूरे मन के साथ आयोजन को अंजाम दिया, जिसके अच्छे परिणाम आए हैं। इतना बड़ा निवेश आना निश्चय ही सुखद संकेत है।-नीरज गोयल, अध्यक्ष, श्रीचावल उद्योग संघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *