साइना नेहवाल दूसरे राउंड में पहुंचीं, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय भी अगले दौर में
चौथी वरीयता प्राप्त साइना का सामना अब हमवतन मालविका बंसोद से होगा, जिन्होंने हमवतन सामिया इमाद फारूखी को 21-18, 21-9 से हराया। आकर्षी कश्यप ने हमवतन अनुरा प्रभुदेसाई को 21-14, 21-14 से मात दी। अब उनकी टक्कर हमवतन केयुरा मोपाटी से होगी जिन्होंने स्मिट तोशनीवाल को 15-21, 21-19, 21-8 से मात दी। तान्या हेमंत ने साई उत्तेजिता राव चुक्का को 9-21 21-12 21-19 से हराया।
पिछले महीने अपनी पदार्पण विश्व चैंपियनशिप में ही कांस्य पदक जीतने वाले अल्मोड़ा के 20 वर्षीय लक्ष्य सेन मात्र 25 मिनट में ही जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गए। तीसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने मिस्र के एधम हातेम एगामाल को 21-15, 21-7 से हराया। अब वह स्वीडन के फेलिक्स बूरेस्टेड से खेलेंगे।
आठवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय ने स्पेन के पाब्लो अबियान को 33 मिनट में 21-14, 21-7 से हराया। अगले दौर में प्रणय का सामना हमवतन मिथुन मंजूनाथ से होगा, जिन्होंने फ्रांस के अर्नाड मर्कल को एक घंटे छह मिनट में 21-16, 15-21, 21-10 से हराया। राहुल यादव चिट्टाबोइना को स्पेन के लुईस एनरिक पेनालवर के हटने से वॉकओवर मिला। राहुल दूसरे दौर में आयरलैंड के एनहट एनगुएन से खेलेंगे जिन्होंने भारत के अजय जयराम को 19-21, 21-7, 21-14 से हराया।
अश्विनी-सिक्की की जोड़ी जीती
राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की दूसरी वरीय जोड़ी ने हमवतन जनानी अनंतकुमार और दिव्या आर बालासुब्रमण्यम को 21-7, 19-21, 21-13 से हराया। सात्विक-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने हमवतन रवि व चिराग अरोड़ा को 21-14, 21-10 से मात दी।