कोलकाता नाइटराइडर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले किया बड़ा एलान, पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच को दी बड़ी जिम्मेदारी
कोलकाता नाइटराइडर्स ने पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया है। आईपीएल 2021 की उप-विजेता टीम ने नए सीजन से पहले बड़ा बदलाव करते हुए इसकी जानकारी अपने फैंस के साझा की। केकेआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को इस बात की सूचना दी गई और भरत का टीम में स्वागत किया गया।
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर भरत अरुण ने भारत के लिए छह अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। 59 वर्षीय अरुण जुलाई 2014 में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनाए गए थे। लेकिन पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया था।
अरुण बतौर कोच काफी सफल रहे। उन्होंने तमिलनाडु के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य गेंदबाजी कोच बने। यहां से उन्हें अंडर-19 टीम का मुख्य कोच बनाया गया और उनकी देखरेख में टीम ने 2012 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता।