Mon. Nov 25th, 2024

रुद्रपुर कॉलेज में एमएससी के नए विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

रुद्रपुर। एसबीएस पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार से एमएससी में गणित, वनस्पति और जंतु विज्ञान विषयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज में पिछले करीब पांच साल से एमएससी में तीन नए विषय शुरू करने की मांग उठ रही थी। छात्र लगातार इन विषयों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

रुद्रपुर कॉलेज में पहले दिन इन विषयों में प्रवेश के लिए करीब 30 बच्चों ने आवेदन किए। कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ. पीएन तिवारी ने बताया कि एमएससी में तीन नए विषयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज का पोर्टल बंद होने के कारण अभी ऑफलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। पोर्टल खोलने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय से पत्राचार किया जा रहा है। 19 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

इधर, एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ राठौर ने कहा कि एबीवीपी के लंबे संघर्षों के बाद कॉलेज में तीन नए विषय शुरू हो सके हैं। अब छात्र-छात्राओं को इन विषयों से एमएससी करने दूसरे कॉलेजों में नहीं जाना पड़ेगा। गणित विषय में 40, वनस्पति व जंतु विज्ञान विषय में 30-30 सीटों में प्रवेश मिलेंगे। वहां पर रचित सिंह, राहुल गुप्ता, चंदन भट्ट, प्राची गुप्ता, रानी, अरिशा, इरम, लता, गायत्री, साहिबा, नूर शिफा, साहिबा रजा आदि छात्र-छात्राएं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *