उदयपुर दौरे पर प्रभारी मंत्री:रामलाल जाट ने ली समीक्षा बैठक, कोरोना से सर्तकता और जागरूकता का आहृवान
उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। इसी मंत्र के साथ वर्तमान दौर में कोरोना से बचने के लिए सभी को सतर्क व जागरूक रहने की जरूरत है। जागरूकता के साथ कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए आमजन को प्रेरित करना होगा।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि पहले भी कोरोना से निपटने और बचने के लिए जिले ने बेहतर प्रबंधन करते हुए टीकाकरण में भी उत्कृष्ट कार्य किया। वर्तमान में एक बार फिर इसे कायम रखने की जरूरत है।उन्होंने कोरोना की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ चिकित्सा सुविधाओं के व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए।
जानी चिरंजीवी योजना की प्रगति
प्रभारी मंत्री ने जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की प्रगति पर समीक्षा करते हुए हर पात्र व्यक्ति को इस योजना से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सुस्वास्थ्य के लिए एवं जरूरत पड़ने पर विभिन्न बीमारियों में निःशुल्क इलाज मुहैया करवाने के लिए इस योजना को संचालित किया है। उन्होंने इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ शिविरों का आयोजन करते हुए पात्रजनों को लाभान्वित करने की बात कही।
प्रभारी मंत्री जाट ने कहा कि सिलिकोसिस पीड़ितों को लेकर सरकार संवेदनशील है। पीड़ितों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता समय पर मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के वेरिफिकेशन एवं अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए पीड़ितों को प्राथमिकता से राहत प्रदान करने की बात कही।
मंत्री जाट ने किसानों को प्रोत्साहन प्रदान करने वाली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए किसानों को जागरूक करते हुए इन योजनाओं का लाभ प्रदान करने की बात कही। इसके साथ ही कृषकों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान मित्र योजना, किसान निर्यात प्रोत्साहन योजना, कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय, कृषि यंत्र, विभिन्न ऋण सुविधाएं आदि के बारे में किसानों को जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें लाभान्वित करने की बात कही। जिला प्रभारी मंत्री ने जिले में जनराहत के विभिन्न पोर्टल एवं हेल्पलाइन नंबर, जनसुनवाई व सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए परिवादियों को त्वरित राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन आधार की प्रगति पर समीक्षा करते हुए वंचित लोगों को शीघ्र लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने लोगों को मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। बिजली, पानी, सड़क जैसे प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शैक्षिक विकास की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ नवाचारों को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रभावी प्रयास करते हुए विभिन्न शैक्षिक योजनाओं से इन्हे जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर जलने व चोरी होने की एफआईआर तत्काल दर्ज करवाई जाए और इसमें पुलिस विभाग का सहयोग प्रदान करते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज करें जिससे प्रार्थी को नियमानुसार सहायता या ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को तय समयावधि में प्राप्त करने के निर्देश दिए।