Mon. Nov 25th, 2024

रिटर्निंग अधिकारी ने किया 17 मतदान केंद्रों का निरीक्षण

कोटद्वार  विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रशासन मतदान केंद्रों में सुविधाएं जुटाने की तैयारियों में जुट गया है। बृहस्पतिवार को रिटर्निंग अधिकारी/एसडीएम और तहसीलदार ने 17 मतदान केंद्रों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार मतदान केंद्र की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।

रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम मुक्ता मिश्र ने बृहस्पतिवार को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के 17 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजर से मतदान केंद्रों की जानकारी ली। एसडीएम ने मतदान केंद्र में प्रकाश की उचित व्यवस्था, मतदान करने के लिए कक्ष में जाने और बाहर निकलने के अलग-अलग गेट रखने, दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान कक्ष तक पहुंचने की उचित व्यवस्था बनाने, मतदान केंद्र में पेयजल और शौचालय की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उधर, तहसीलदार विकास अवस्थी की अगुवाई में राजस्व कर्मियों ने शहर में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर और बैनरों को उतरवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *