Thu. Nov 7th, 2024

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी:ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूर्ण, सीएचसी को सुपुर्द किया

चौहटन ऑक्सीजन प्लांट का कार्य यूनिसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पूर्ण करने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौहटन के प्रभारी डाॅ.शम्भूराम गढ़वीर को सुपुर्द किया। हैंड ओवर में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार के आदेशानुसार ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूर्ण हुआ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौहटन के प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की 24 घंटे उपलब्धता रहेगी।

इससे आम जनता और जरूरतमंद मरीजों को राहत मिलेगी। एसीसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर जितेंद्र कुमार रावल ने प्रभारी अधिकारी शम्भूराम और समस्त स्टाफ को इस ऑक्सीजन प्लांट के सभी मिशनरी के बारे में ट्रेनिंग दी गई। इससे लाभ और खतरे के बारे में बताया गया।

ट्रेनिंग के समय प्रभारी डॉ. शंभूराम गढ़वीर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवराज कड़वासरा, डॉ. अशोक महेश्वरी, डॉ. चेतन चौहान, डॉ.प्रदीप कटारा और महावत खान, कैलाश कागा, भंवरलाल जाखड़ ,सुरेंद्र गोरा, चैनाराम और समस्त नर्सिंगकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *