Thu. Nov 7th, 2024

नाओमी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट, सिंधू शीर्ष 10 में इकलौती भारतीय

जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका वर्ष 2021 में दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं। फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाली शीर्ष दस महिला खिलाड़ियों की सूची में भारतीय शटलर पीवी सिंधू सातवें नंबर पर हैं।

दस खिलाड़ियों में से शीर्ष तीन सहित कुल पांच टेनिस की हैं। दो गोल्फ जबकि एक-एक खिलाड़ी जिम्नास्टिक, बैडमिंटन और बास्केटबॉल की हैं। शीर्ष दस खिलाड़ियों ने पिछले साल मिलकर करीब 1238 करोड़ रुपये (167 मिलियन डॉलर) की कमाई की जो पिछले साल से 23 फीसदी ज्यादा जबकि 2013 से 16 फीसदी अधिक है। नाओमी ने पिछले साल इनामी राशि और विज्ञापनों से करीब 424 करोड़ रुपये (57.3 मिलियन डॉलर) कमाए जो एक कैलेंडर वर्ष में किसी महिला खिलाड़ी की सर्वाधिक कमाई है। विलियम्स बहनें सेरेना और वीनस क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। सिंधु करीब 53 करोड़ रुपये (7.2 मिलियन डॉलर) के साथ सातवें नंबर पर हैं।

सर्वाधिक कमाई करने वाली शीर्ष दस खिलाड़ी

खिलाड़ी  खेल  देश  कमाई
नाओमी ओसाका टेनिस जापान 424 करोड़ (57.3 मिलियन डॉलर)
सेरेना विलियम्स टेनिस अमेरिका 340 करोड़ (45.9 मिलियन डॉलर)
वीनस विलियम्स टेनिस अमेरिका 84 करोड़ (11.3 मिलियन डॉलर)
सिमोन बाइल्स जिम्नास्टिक अमेरिका 75 करोड़ (10.1 मिलियन डॉलर)
गर्बाइन मुगुरुजा टेनिस स्पेन 65 करोड़ (8.8 मिलियन डॉलर)
जिन यंग को गोल्फ दक्षिण कोरिया 56 करोड़ (7.5 मिलियन डॉलर)
पीवी सिंधू बैडमिंटन भारत 53 करोड़ (7.2 मिलियन डॉलर)
एशले बार्टी टेनिस ऑस्ट्रेलिया 51 करोड़ (6.9 मिलियन डॉलर)
नैली कोर्डा गोल्फ अमेरिका 44 करोड़ (5.9 मिलियन डॉलर)
कैंडेस पार्कर बास्केटबॉल अमेरिका 42 करोड़ (5.7 मिलियन डॉलर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *