प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 19 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस
पौड़ी: जिला निर्वाचन विभाग की ओर से विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत पीठासीन अधिकारियों के अलावा प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में 19 कार्मिक अनुपस्थित रहे। मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक नोडल अधिकारी आनंद भारद्वाज ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
प्रेक्षागृह में शुक्रवार से विधानसभा चुनाव के तहत कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण में सात सौ पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारियों को सैद्धांतिक एवं ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक विधानसभा निर्वाचन डा. आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रशिक्षण में 19 कार्मिक अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वे 15, 16 व 17 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें। कहा कि प्रशिक्षण में उपस्थित न होने पर उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रविधान के तहत कार्रवाई की जाएगी। सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक डा. आंनद भारद्वाज ने कहा कि जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई है, वे प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद मेडिकल टीम से वैक्सीन लगवा लें।