बढ़ते संक्रमण से अस्पताल प्रशासन अलर्ट, 24 बेड का आइसोलेशन तैयार
काशीपुर और आस-पास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 12 जनवरी को 78 और 13 जनवरी को कोरोना के 95 केस आए। शहर के अलावा अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड मरीजों को दिक्कतें होने पर अब हायर सेंटर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
अस्पताल में कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन केंद्र भी बनाए गए हैं। अस्पताल परिसर में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गया है। आपात स्थिति के लिए 40 जंबो सिलिंडर भी रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश कोविड संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। जिन्हें अधिक दिक्कतें होंगी, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।
कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल काशीपुर के सरकारी अस्पताल में कोरोना का कोई मरीज भर्ती नहीं है। एक संक्रमित को इलाज के लिए रुद्रपुर भेजा गया था, जबकि एक अन्य मरीज का काशीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।