राफेल नडाल बोले- जोकोविच खेलें या नहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपेन बेहतरीन टूर्नामेंट होगा
टेनिस स्टार राफेल नडाल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियन ओपेन किसी एक खिलाड़ी से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। उनके अनुसार नोवाक जोकोविच इस टूर्नामेंट में खेलें या नहीं, यह एक बेहतरीन टूर्नामेंट होगा। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच फिलहाल अपना वीजा रद्द होने की वजह से परेशान हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपेन 2022 में उनके खेलने की संभावनाएं न के बराबर हैं। अगर उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है तो वो अपने करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम जीत सकते हैं और वो ऐसा करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी होंगे।
जोकोविच ने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है और ऑस्ट्रेलिया में इसे लेकर सख्त नियम हैं। इसी वजह से दूसरी बार उनका वीजा रद्द किया गया है और उन्हें फिर से हिरासत में लिया गया है।
सोमवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम की शुरुआत से पहले नडाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जोकोविच रहें या नहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपेन एक बेहतरीन टूर्नामेंट रहेगा। उन्होंने कहा कि वो एक खिलाड़ी और एक इंसान के रूप में जोकोविच का सम्मान करते हैं। नडाल ने कहा “मैं वाकई में उनका सम्मान करता हूं, भले ही मैं कई चीजों से सहमत नहीं हूं, जो उन्होंने पिछले दो सप्ताह में की हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने खेल पर ध्यान क्रेंदित करने पर जोर देते हुए कहा “मुझे लगता है कि इस मामले को ज्यादा तूल दिया जा रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मैं इन हालातों से थोड़ा थक चुका हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि खेल के बारे में बात करना ज्यादा जरूरी है।”