एनएमसी की टीम अल्मोड़ा मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर लौटी
अल्मोड़ा। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की टीम अल्मोड़ा मेडिकल कालेज का दो दिनी भ्रमण कर दिल्ली लौट गई है। मान्यता की चाबी अब एनएमसी के पास है। वहीं दूसरी ओर कालेज प्रशासन को आशा है कि मेडिकल कालेज को जल्द मान्यता मिल जाएगी। इधर, बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में कुल 52 फैकल्टी की जरूरत है। इसके सापेक्ष 42 सदस्य ही फैकल्टी में हैं।
एनएमसी की टीम मेडिकल कॉलेज का पांचवीं बार निरीक्षण कर चुकी है। बृहस्पतिवार को दिल्ली से आई टीम के सदस्य डॉ. शैलेश कुमार और डॉ. नवीन चौधरी ने दो दिन तक कॉलेज का बारीकी से निरीक्षण किया। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में कुल 52 फैकल्टी की जरूरत है। इसके सापेक्ष 42 सदस्य ही फैकल्टी में हैं। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड समेत अन्य स्थानों पर भी खामियां मिली थीं। रिपोर्ट तैयार कर टीम दिल्ली लौट गई है। इधर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने आशा जताई है कि मेडिकल कालेज को इस बार मान्यता मिल जाएगी।