मुद्दों को लेकर की चर्चा:कार्यशाला में निजी स्कूल संचालकाें ने विभिन्न मुद्दों को लेकर की चर्चा
चूरू निजी स्कूल संचालकाें के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार की सेमिनार रविवार काे एसवीपी इंग्लिश एकेडमी में हुई। शुभारंभ तहसील प्रभारी जयचंद सारण, मनोज शर्मा एवं नजीर खान ने किया। अध्यक्ष भरत गौड़ ने बताया कि सेमिनार में स्कूल प्रबंधन से जुड़े विषयों का प्रशिक्षण स्कूल संचालकाें काे दिया। प्रथम सत्र में सीए सुभाष गौड़ ने सहभागियों को कैशबुक एवं आयकर विवरणिका से संबंधित प्रशिक्षण दिया। किशोर सिंह राठौड़ व श्रवण चौधरी ने भू-रूपांतरण व सोसायटी एक्ट के संबंध में जानकारी दी। दूसरे सत्र में हरीश शर्मा ने कार्यालय पत्रावली व कार्मिक नियुक्ति प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। समापन पर स्कूलाें के संचालन से जुड़ी समस्याअाें पर चर्चा की। शुभकरण पारीक, माणकचंद शर्मा, विनोद जांगिड़, महावीर चौधरी, अजय काजला, रफीक खान, मनीष सोलंकी, वेदप्रकाश शर्मा, धर्मपाल स्वामी, मोहनलाल शर्मा, कांता भोजक, सतवीर काजला आदि थे।