मेड़ता में कोहरे ने दी फिर से दस्तक:न्यूनतम पारा 6 डिग्री पर, अभी दो दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं
मेड़ता क्षेत्र में एक दिन के अंतराल के बाद फिर से कोहरा छा गया। बीते चार दिनों से सुबह के समय कोहरे का असर बना हुआ था। सिर्फ रविवार को मौसम एकदम साफ रहा, जिससे आमजन के साथ रबी की फसलों को लेकर चिंतित किसानों ने भी राहत की सांस ली थी। मगर सोमवार सुबह एक बार फिर कोहरा छा गया।
कोहरे का असर ज्यादा देर नहीं रहा। कोहरा सुबह साढ़े 8 बजे तक ही रहा लेकिन दोपहर 12 बजे तक आसमान में बादल छाए हुए रहे, जिससे धूप नहीं खिली।
दूसरी तरफ शीतलहर का भी प्रकोप जारी है। मेड़ता में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार अभी भी आगामी दो से तीन दिनों तक शीतलहर चलेगी और बादल भी छाए हुए रह सकते हैं। इस दौरान कोहरे का असर कम हाेने के आसार हैं।