Thu. Nov 7th, 2024

ग्रामीण ओलिंपिक खेलाें के आयोजन पर ब्रेक:2.21 लाख खिलाड़ियों का ग्रामीण ओलिंपिक रद्द अब तीसरी लहर खत्म हाेने के बाद होगा आयोजन

नागौर काेराेना की तीसरी लहर की एंट्री के साथ ही प्रदेश में आयोजन होने वाले सबसे बड़े ग्रामीण ओलिंपिक खेलाें के आयोजन पर ब्रेक लग गया है। अाेमिक्राॅन वेरिएंट की एंट्री के बाद इस प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है। अब इनका अायाेजन कोरोना की तीसरी लहर खत्म हाेने के बाद ही हाेगा। खेल विभाग 26 जनवरी से ग्रामीण ओलिंपिक कराने की तैयारी में था, लेकिन काेराेना बढ़ने से फैसला बदलना पड़ा है।

ग्रामीण ओलिंपिक में 6 खेलाें के लिए प्रदेश में 26.85 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। इनमें 70 साल से ज्यादा उम्र के महिला और पुरुषों ने भी हॉकी, खो-खो, कबड्‌डी जैसे खेल के लिए आवेदन किया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा कबड्डी के लिए 10.77 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। 6.37 लाख खिलाड़ियों ने टेनिस बाॅल क्रिकेट खेलने में रुचि दिखाई।

छह खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने में नागौर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। यहां 500 ग्राम पंचायतों के 1634 गांवों से 2 लाख 21 हजार 986 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें सर्वाधिक 92,346 खिलाड़ियों ने कबड्डी खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। 53,729 ने खो-खो, 42,976 ने टेनिस बॉल क्रिकेट, 20,158 ने वॉलीबाल, 6,361 ने सॉफ्टबाल तो 6,416 ने हॉकी खेलने के लिए जिले से रजिस्ट्रेशन करवाया है। सेना भर्ती : 2 साल से अटकी है, अाेवर एज युवा जिला स्टेडियम में 2019 के बाद सेना भर्ती नहीं हुई। इसलिए सेना में जाने की तैयारी में जुटे युवा अाेवरएज हाे रहे हैं। उनका सेना में जाने का सपना अधूरा रह गया है। नागौर को 2019 से एआरओ जोधपुर स्थानांतरित किया गया। जिसके चलते फरवरी 2021 में नागौर के युवाअाें की उदयपुर में भर्ती रैली हुई, लेकिन अभी तक लिखित परीक्षा नहीं हुई है। इसलिए युवा निराश हैं।

क्याेंकि उन्हें भी अाेवर एज का डर सता रहा है। जिले में हर साल हाेने वाली सेना भर्ती में हजारों युवा शामिल हाेते हैं। दरअसल, सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा उठाए के मुद्दे के बाद वापस अक्टूबर 2021 में नागौर में सेना भर्ती रैली नियोजित की गई थी, मगर कोरोना के चलते आयोजन नहीं हो पाया।

26 जनवरी से ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले ग्रामीण ओंलिपिंक खेलों को आयोजन कोरोना की तीसरी लहर के चलते स्थगित कर दिया गया है। आयोजन को लेकर नई तिथि जारी हाेगी। जिन पंचायतों में अभी तक खेल मैदानों की तैयारी व टीमों का गठन शेष है, वो 19 जनवरी तक कर ले।
-भंवराराम सियाक, जिला खेल अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *