Thu. Nov 7th, 2024

मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि:तीन साल में जो वादे किए, उन्हें पूरा किया विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

जैसलमेर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार को जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने जैसलमेर विधानसभा के छोड़, देवीकोट, रिवड़ी, नगराजा व भम्भारा सहित आसपास के गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की और आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने मौके से ही संबंधित अधिकारियों को फाेन कर ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए व कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। उन्होंने जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा भी की।

ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जैसलमेर जिले में प्रदेश सरकार द्वारा विकास के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन कल्याण के अनेक फैसले किए हैं। कोविड 19 से कई परिवारों ने अपनों को असमय खोया है।

सरकार ने ऐसे परिवारों को संबल देने के लिए हर संभव साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाते हुए आर्थिक सहायता दी। कोविड ने दो वर्ष खराब किए फिर भी बेहतर प्रबंधन से सूबे में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा सहित सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्य किए जा रहे हैं, जिससे आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी। लोगों के स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए सीएचसी व पीएचसी को मजबूत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *