शिक्षण:ऑनलाइन या ऑफलाइन से स्टूडेंट्स काे फरवरी तक पूरा कराना होगा कोर्स
प्रतापगढ़ माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने आगामी तीन माह की कार्य योजना के तहत स्टूडेंट्स का लर्निंग लॉस पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा निदेशक ने सभी शिक्षा अधिकारियों से संवाद किया। कोविड-19 परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षा निदेशक ने ऑनलाइन या ऑफलाइन शिक्षण के जरिए फरवरी तक स्टूडेंट्स का कोर्स पूरा कराने के निर्देश दिए।
कोरोना के कारण शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षण कार्य बाधित हुआ है। जिन स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त रहने के कारण शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है, वहां ऑनलाइन शिक्षण के जरिए स्टूडेंट का कोर्स पूरा कराया जाए। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के बकाया आवेदनों का तुरंत सत्यापन करने के निर्देश दिए। सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के विभागीय जांच संबंधी प्रकरण 31 जनवरी तक निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों को समय पर स्कूलों का विजिट करने के लिए पाबंद किया।