ऑक्सीजन प्लांट व काेविड सेंटर का लिया जायजा; कलेक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी ने अधिकारियों से कहा-फरियादी को चक्कर नहीं कटवाएं
झुंझुनूं डयूटी जाेइन करने के बाद कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी एक्शन में आ गए हैं। मंगलवार काे उन्हाेंने बीडीके अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर लक्ष्मण सिंह सुबह करीब साढे ग्यारह बजे बीडीके अस्पताल पहुंचे। उन्हाेंने वार्डाें में जाकर अस्पताल में भर्ती राेगियाें एवं उनके परिजनाें से चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर कुड़ी ने ऑक्सीजन प्लांट व काेविड वार्ड का निरीक्षण किया।
काेराेना संक्रमण काे देखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहने काे कहा। कलेक्टर ने पीएमओ डाॅ. वीडी बाजिया से बीडीके अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी ने कहा कि काेविड व ओमिक्राॅन की बढ़ती संभावनाओं काे देखते हुए आपदा का मुकाबला करने के लिए जिला पूरी तरह तैयार है। ऑक्सीजन प्लांट, काेराेना वार्ड एवं पर्याप्त बैड की व्यवस्था की गई है।
कलेक्ट्रेट ने दफ्तराें में आने वाले फरियादी की एंट्री करने के दिए निर्देश
कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने मंगलवार काे कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। उन्हाेंने सरकारी कार्यालयाें में आने वाले फरियादी लाेगाें की एंट्री करने के आदेश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले तमात आगंतुकाें की डिटेल रजिस्टर में दर्ज हाेने से पता चल सकेगा कि लाेगाें काे अपने काम के लिए बार- बार ताे नहीं आना पड़ रहा। उन्हाेंने लाेगाें की समस्याओं काे सुनकर उनके समाधान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि बेवजह लाेगाें के काम नहीं अटकाए जाने चाहिए। कलेक्टर ने जिले के अधिकारियाें की अनाैपचारिक बैठक ली और सरकारी याेजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए कहा। इस दौरान दाैरे में उनके साथ सीएमएचओ डाॅक्टर छाेटेलाल गुर्जर, डाॅ. एसए जब्बार समेत अनेक चिकित्सक थे। उन्हाेंने करीब आधा घंटे तक बीडीके अस्पताल में चिकित्सकाें से चिकित्सका सुविधाओं के बारे में चर्चा की।