कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की सीरीज रद्द:न्यूजीलैंड को जनवरी के आखिरी सप्ताह में जाना था ऑस्ट्रेलिया; तीसरी बार वनडे सीरीज और टी-20 रद्द
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चैपल-हैडली वनडे सीरीज और एक टी-20 मैच को ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले की वजह से रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया में 30 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। पहला वनडे 30 जनवरी, दूसरा 2 फरवरी और तीसरा मैच 5 फरवरी को खेला जाना था। इसके अलावा 8 फरवरी को एक टी-20 मैच भी खेलना था।
न्यूजीलैंड सरकार ने 10 दिन का क्वारैंटाइन किया है अनिवार्य
न्यूजीलैंड सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में लौटने वाले सभी लोगों के लिए 10 दिन का क्वारैंटाइन अनिवार्य कर दिया है। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे और टी-20 मैच को रद्द करने का फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया है।
तीसरी बार दौरा किया गया है रद्द
कोरोना की वजह से तीसरी बार न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द करना पड़ा है। इससे पहले 2020 मार्च में वनडे सीरीज खेला जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। फिर इसे 2021 में जनवरी और फरवरी में खेला जाना था, लेकिन फिर कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से स्थगित कर 2022 में कर दिया गया था।
10 दिन के क्वारैंटाइन से नहीं मिली छूट
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि ओमिक्रॉन के वजह से न्यूजीलैंड सरकार ने देश में लौटने वाले सभी लोगों के लिए 10 दिन का क्वारैंटाइन अनिवार्य कर दिया है, खिलाड़ियों के क्वारैंटाइन अवधि में छूट देने की अपील की गई थी, जिसे अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद इस दौरे को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।