हैल्थ कैंप:चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर आयोजित
पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा ब्लॉक के कजोई गांव में बुधवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़ ने बताया कि बुधवार को कजोई में हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रकार की संचारी व गैर संचारी रोगों की जांच व उपचार किया गया।
कैंप में शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. कामिनी गुप्ता, डॉ. प्रकाश, डॉ. नामा, डॉ. ओमप्रकाश, आयुष चिकित्सक ने सेवाएं दी और 48 तरह की खून की जाँच, पेट, लिवर, गुर्दा जांच तथा विकलांगता प्रमाण पत्र संबंधित सेवाएं दी गई।
ई संजीवनी के माध्यम से टेलिकन्टेसन की सुविधा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की पहचान, सिलिकोसिस मरीजों को रैफर व गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण, कोविड वैक्सीनेशन किया गया।