आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप : भारत ने आयरलैंड को 174 रनों से दी करारी शिकस्त, सुपर लीग स्टेज में बनाई जगह
मैच की बात करें तो आयरलैंड ने यहां टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद हरनूर सिंह और अंगक्रिश रघुवंशी की सलामी जोड़ी ने मिलकर टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की। इस दौरान हरनूर सिंह (88) और अंगक्रिश रघुवंशी (79) ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद मध्यक्रम में राज बावा (42) और निशांत सिंधु (36) ने अहम योगदान दिया। लेकिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राजवर्धन हंगारगेकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 39 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 307 रन तक ले गए।
आयरलैंड की तरफ से स्कॉट मैकबेथ ने सर्वाधिक 32 रन बनाए तो वहीं भारत की तरफ से कौशल तांबे, अनीश्वर गौतम और गर्ग सांगवान ने दो-दो विकेट हासिल किए।