कार्यशाला संपन्न:एचएलएफपीपीटी कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर सॉफ्ट स्किल व रोजगार पर आधारित कार्यशाला संपन्न
टोंक एचएलएफपीपीटी कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर बुधवार को आरएसएलडीसी (डीडीयू-जीकेवाई) जनरल मैनेजर डीपी सैनी की अध्यक्षता में सॉफ्ट स्किल व रोजगार पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गई।राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम की ओर से दीनदयाल उपाध्याय, ग्रामीण कौशल योजना तहत संचालित एचएलएफपीपीटी कौशल प्रशिक्षण केंद्र में जिला कौशल समन्वयक शिव प्रताप गुर्जर ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रशिक्षणार्थियो को जानकारी दी। एनएलयूएम मैनेजर कौशल शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के लक्ष्य को हािसल करने के लिए मार्गदर्शित किया।
डीडीयू-जीकेवाई जयपुर स्टेट कॉ-ऑर्डिनेटर रतन सिंह शेखावत ने हुनर को बढ़ा के अधिक से अधिक रोजगार के अवसर हािसल किए जाने को लेकर प्रशिक्षणार्थियों का महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान एचएलएफपीपीटी ऑपरेशन मैनेजर पवन सिंह, रणजीत सिंह नरूका, सेंटर हेड़ आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार आरएसडब्ल्यूएम और एचएल पीपीटी सेंटर पर भी उक्त अधिकारियों की मौजूदगी में सॉफ्ट स्किल व रोजगार पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें संेटर हेड सद्दाम हुसैन व समन्वयक ब्रिजेश परिड़वाल सहित स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।