Mon. Nov 25th, 2024

ग्रेटर नगर निगम ई-ऑक्शन से करेगा बेचान:हाउसिंग बोर्ड की तर्ज पर अब ग्रेटर निगम भी वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पास दुकानों व एयरपोर्ट रोड स्थित भूखंडों का ई-ऑक्शन से करेगा बेचान

जयपुर ग्रेटर नगर निगम भी अब हाउसिंग बोर्ड की तर्ज पर संपत्तियों का ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचान करेगा। इन संपतियों में वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पास 72 दुकान व 10 कियोस्क शामिल हैं। इनके साथ ही एयरपोर्ट रोड स्थित गांधी विहार योजना के 14 आवासीय भूखंडों और गांधी एनक्लेव सिरसी रोड के 26 आवासीय व 2 व्यावसायिक भूखंडों का ई-ऑक्शन करेगा।

इन सभी संपतियों का ई-ऑक्शन 1 फरवरी से शुरू किया जाएगा, जिससे ग्रेटर निगम को करीब 70-80 करोड़ रुपए की आमदनी होने का अनुमान है। निगम कमिश्नर यज्ञ मित्र सिंह देव ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नगर निगम ग्रेटर की वेबसाइट www.jaipurmc.org पर जाकर ई-नीलामी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई हैं दुकानें

  • वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पास नाले में 10 बाइ 10 फीट क्षेत्रफल की बनाई गई 72 दुकानों का न्यूनतम बोली मूल्य 35.62 लाख व 8 बाइ 8 फीट साइज के कियोस्क का 21.62 लाख रुपए तय किया गया है। इन दुकानों का निर्माण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया गया है।
  • एयरपोर्ट रोड गांधी विहार योजना स्थित 12 आवासीय भूखंडों का न्यूनतम बोली मूल्य 20 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है। यह भूखंड 50़ से 219 वर्ग मीटर साइज के हैं।
  • सिवार रोड सिरसी स्थित गांधी एनक्लेव योजना के 26 आवासीय भूखंडों का न्यूनतम बोली मूल्य 16 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है। इन भूखंडों की साइज 34 से 498 वर्ग मीटर है। इसी योजना के दो व्यावसायिक भूखंडों का न्यूनतम बोली मूल्य 32़ हजार रुपए है।

क्यूआर कोड स्कैन करके पहुंचें लोकेशन पर
नगर निगम द्वारा जिन योजनाओं में नीलामी की जा रही है। निगम की वेबसाइट पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके गूगल मैप के माध्यम से उस लोकेशन पर पहुंचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *