Thu. Nov 7th, 2024

राजस्थान के बाकी हिस्सों में बरसात और शीतलहर का अनुमान, उदयपुर में राहत फिलहाल एक सप्ताह तक नहीं बदलेगा मौसम

उदयपुर अगले कुछ दिनों में प्रदेश में होने वाले मौसमी बदलाव का असर उदयपुर पर नहीं पड़ेगा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चलने और उसके बाद बरसात का अनुमान लगाया है। मगर उदयपुर में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा। उदयपुर में अगले एक सप्ताह तक सा कुछ भी होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलेगी। वहीं 21 और 22 जनवरी को बरसात का अनुमान भी है।

मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर नरपत सिंह राठौड़ बताते हैं कि उदयपुर में फिलहाल शीतलहर या बरसात के आसार नहीं हैं। हल्के बादल जरूर रह सकते हैं। मगर इससे उदयपुर में सर्दी में बढ़ोतरी नहीं होगी। यही हाल उदयपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में देखने काे मिल सकता है। इससे तापमान में बढ़ोतरी होगी और सुबह और दिन का पारा बढ़ेगा। बुधवार को उदयपुर में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को न्यूनतम तापमान बढ़कर 8.4 डिग्री पर पहुंच गया।

अभी सर्दी के दो दौर और आएंगे

प्रोफेसर राठौड़ का कहना है कि फिलहाल तो उदयपुर में माैसम नहीं बदलेगा। मगर अभी सर्दी के दो दौर और उदयपुर के मौसम में महसूस हो सकते हैं। इसमें एक दौर जनवरी के अंतिम कुछ दिनों में और दूसरा दौर फरवरी में आ सकता है। ऐसे में जनवरी के आखिर और फरवरी की शुरूआत में उदयपुर की हवा में ठंड महसूस हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *