सीमांत गांव रमाड़ी में चला मतदाता जागरुकता अभियान
कपकोट/गरुड़/बागेश्वर। जिले के सीमांत गांव रमाड़ी में स्वीप की टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आगामी 14 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान ग्रामीणों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी प्रेेरित किया गया।
स्वीप की टीम प्रधानाचार्य दयाल चंद्र जोशी के नेतृत्व में पिथौरागढ़ जिले की सीमा के गांव रमाड़ी पहुंची। टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। नुक्कड़ सभा और हस्ताक्षर अभियान के तहत ग्रामीणों को मताधिकार के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर राम चंद्र जोशी, दीवान सिंह ऐठानी, ग्रामीण सुंदर कार्की, भावना कार्की, रमेश सिंह, बलवंत सिंह कार्की आदि रहे।
बागेश्वर विकासखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले गांव शीशाखानी और लेटी में सहायक नोडल अधिकारी डॉ. हरीश सिंह दफौटी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम के सदस्यों ने लोगों को पर्चे बांटे, सी विजिल एप, टॉल फ्री नंबर 1950 और पीडब्ल्यूडी एप की जानकारी दी। इस मौके पर मोहन सिंह धामी, विजय गोस्वामी मौजूद रहे। वहीं गरुड़ विकासखंड के दुर्गम गांव रीठाबमनगांव और सिमखेत में सहायक नोडल अधिकारी उमेश चंद्र जोशी, नीरज पंत, सुरेश खोलिया, सुनील भट्ट, हरीश फर्स्वाण, प्रमोद जोशी ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।