स्कूल का निरीक्षण:एडीपीसी का रामगढ़ पचवारा दाैरा, कस्तूरबा स्कूल का निरीक्षण किया
दौसा समग्र शिक्षा में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (एडीपीसी) संगीता मानवी ने बुधवार काे रामगढ़ पचवारा का दाैरा किया। इस दौरान एडीपीसी मानवी ने सबसे पहले वहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां संस्था प्रधान काे काेविड गाइड लाइन की पालन के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही बालिकाओं की आवास और भाेजन व्यवस्था काे देखा। भाेजन के मद्देनजर एडीपीसी ने निर्देश दिए कि मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भाेजन बनाए और बालिकाओं की काेई समस्या हाे ताे उसे प्राथमिकता से समाधान भी करें। इसके बाद एडीपीसी संगीता मानवी राउमावि पहुंची, जहां संचालित व्यावसायिक शिक्षा की लैब का निरीक्षण किया।
उन्होंने काैशल राेजगार काे बढ़ावा देने के संबंध में स्टाफ का प्रेरित किया। साथ ही प्रतिमाह हाेने वाले गेस्ट लेक्चरर तथा कार्यालय द्वारा आबंटित राशि के उपयोग के बारे में जानकारी भी ली। इस दौरान एडीपीसी मानवी ने छात्र-छात्राओं काे कला किट का वितरण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा द्वारा पीईईओं क्षेत्र के अन्य विद्यालयों का संबलन किया