अमेरिका की लॉरेन लैम को 21-16, 21-13 से हराया, अंतिम आठ में सुपनिदा कटेथोंग से होगी भिड़ंत
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में अमेरिका की लॉरेन लैम को हराया। 33 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु ने लॉरेन को 21-16, 21-13 से मात दी।
अब सुपनिदा से होगा सामना
क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सुपनिदा कटेथोंग से होगा। दोनों के बीच ये मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा। हाल ही में पिछले सप्ताह इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में भी दोनों के बीच मुकाबला खेला गया था। जहां कटेथोंग ने सिंधु को 14-21, 21-13, 10-21 से हराया था।
इस बार सिंधु के पास न सिर्फ सुपनिदा से हार का बदला लेना का बढ़िया मौका रहेगा बल्कि वह सेमीफाइनल का टिकट भी कटाना चाहेंगी। सुपनिदा ने भारत की के. भारद्वाज को 21-11,21-7 से सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की है।
टूर्नामेंट के पहले राउंड में पीवी सिंधु ने बुधवार को भारत को तान्या हेमंत को एकतरफा मुकाबले में मात दी थी। सिंधु ने तान्या को 21-9, 21-9 से हराया था।
महिला एकल के दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में भारत की 18 वर्षीय सामिया फारूकी ने हमवतन कनिका कंवल को 21-6, 21-15 से एकतरफा मैच में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब उनका सामना अनुपमा उपाध्याय से होगा। इंडिया ओपन में सायना नेहवाल को हराकर रातोंरात सुर्खियां बटोरने वाली मालविका बंसोड ने भी प्रेरणा नेल्लुरी को सीधे सेटों में 21-10, 21-8 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई है।
प्रणॉय ने भी जीता कड़ा मुकाबला
पुरुष वर्ग में एचएस प्रणॉय ने प्रियांशु राजवात को 21-11, 16-21, 21-18 से हराया। दोनों के बीच से जोरदार मुकाबला लगभग 65 मिनट तक चला। एक अन्य मैच में चिराग सेन को रूस के सर्जेई सिरांट के खिलाफ 18-21, 22-20, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, गुलशन कुमार कार्तिकेय को रूस के अनॉड मर्कल के हाथों 21-8, 21-11 से हार मिली।