क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधू, लारेन लैम को दी मात
लखनऊ। देश की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में विजय अभियान जारी रखा है। सिंधू ने गुरुवार को अमेरिका की लारेन लैम को सीधे गेम में मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इनके अलावा महिला एकल में भारत की शीर्ष वरीय आकर्षी कश्यप और पुरुष एकल में दिग्गज भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने भी तीन गेम तक चले मुकाबले में जीत के साथ अंतिम आठ में जगह पक्की कर ली है
गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में गुरुवार को महिला एकल के अंतिम 16 के मुकाबले में पीवी सिंधू ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को 33 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-16, 21-13 से हराया। पहले गेम में कुछ मौकों पर उन्हें लारेन के खिलाफ अंक जुटाने के लिए जूझना पड़ा तो उन्होंने कुछ अंक भी गंवाए। सिंधू 7-6 से बढ़त के बाद पिछड़ गई, लेकिन उन्होंने 09-10 के स्कोर पर वापसी करते हुए ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बना ली।
इसके बाद सिंधु ने अंक बटोरते हुए 21-16 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में भी सिंधू ब्रेक तक 11-06 से आगे रहीं और उम्दा खेल के सहारे 21-13 से जीत दर्ज की। इससे पहले सिंधू ने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन तान्या हेमंत को 21-09, 21-09 से मात दी थी। सिंधू की अब क्वार्टर फाइनल में छठी वरीय थाईलैंड की सुपानिदा कातेथोंग से टक्कर होगी, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में भारत की कीर्ति भारद्वाज को 21-11, 21-07 से मात दी।
कड़े मुकाबले में जीते प्रणयपुरुष एकल में भारत की ओर से प्रबल दावेदार पांचवीं वरीय एचएस प्रणय को 19 साल के प्रियांशु राजावत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए पसीना बहाना पड़ा। प्रणय ने एक घंटा चार मिनट चले तीन गेम के मुकाबले में प्रियांशु को 21-11, 16-21, 21-18 से मात दी। प्रियांशु ने खासी तेजी दिखाई, लेकिन प्रणय ने अनुभव के सहारे जीत अपने नाम कर ली।
दूसरी ओर, पुरुष एकल में भारत के चिराग सेन को हार मिली। उन्हें रूस के सर्जेई सिरांट ने 18-21, 22-20, 21-12 से मात दी। एचएस प्रणय की अब क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्केल से टक्कर होगी, जिन्होंने भारत के गुलशन कुमार कार्तिकेय को 21-08, 21-12 से हराया है।