Sat. Nov 23rd, 2024

नावां में 4.7 करोड़ से होंगे 80 विकास कार्य

कुचामन राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक व नावां विधायक महेन्द्र चौधरी ने अपने विधायक कोष से 4 करोड़ 70 लाख के 80 विकास कार्यों को स्वीकृति दी है। जिससे नावां के विकास को गति मिलेगी। इनमें ग्राम चारणवास में दस लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्राम शिंभूपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चौदह लाख की लागत से दो कमरों का निर्माण, ग्राम टोडास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चौदह लाख की लागत से दो कमरे, ग्राम नगवाड़ा में दस लाख की लागत से स्वागत द्वार निर्माण, ग्राम भांवता में दस लाख की लागत से पुस्तकालय निर्माण, ग्राम चारणवास में दस लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, कुचामन के बागड़ा कॉलोनी में बारह लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम मारोठ की जनकल्याण गौशाला में दस लाख की लागत से चारा गौदाम निर्माण, शहर के पुलिस थाने में सात लाख की लागत से स्वागत कक्ष निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

महेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नावां क्षेत्र में विकाश के नए आयाम स्थापित हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में विकाश कार्य करवाए जा रहे है। ग्रामीणों व आमजन की सभी समास्याओं का समाधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *