निर्वाचन कार्यों में हो कोविड गाइडलाइन का पालन : आयुक्त

गढ़वाल मंडलायुक्त सुशील कुमार ने जिला सभागार में जनपद स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों के साथ विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंडल आयुक्त ने अधिकारियों को निर्वाचन कार्यक्रम कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के निर्देश दिए।
बैठक में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने मतदान स्थलों पर शौचालय, पेयजल, बिजली और रैंप आदि की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। कहा कि ऐसे मतदेय स्थल जहां पर पहुंचने के लिए पैदल मार्ग हैं वहां पैदल मार्गों की मरम्मत व मार्गों पर झाड़ी कटान किया जाए। कोविड संक्रमण के चलते निर्वाचन कार्य चुनौतीपूर्ण भरा होगा, इसलिए 50 प्रतिशत मतदान कार्मिक रिजर्व में तैनात किए जाएं। बूथों पर कोविड गाइडलाइन के अनुपालन के लिए आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी तैनाती की जाए। कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने पावर प्रजेंटेशन से निर्वाचन संबंधी तैयारियों का प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, सीडीओ गौरव कुमार, एसपी प्रदीप कुमार राय, एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान, सोहन सैनी और शालिनी नेगी आदि उपस्थित थे।