पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर, सुबह कोहरा छाया, हवा की रफ्तार कम होने से सर्दी से मिली राहत
सीकर पश्चिमी विक्षोभ का असर सीकर में भी देखने को मिला है। अधिकतर इलाकों में देर रात से ही बादल छाने शुरू हो गए। आज सुबह भी कोहरा छाया रहा। हालांकि हवा की रफ्तार कम होने से सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक जिले में बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद सर्दी बढ़ सकती है।
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के बाबूलाल कुमावत ने बताया कि केंद्र पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रहा। कुमावत ने बताया कि फिलहाल जिले में दक्षिणी पूर्वी हवा सक्रिय है, जिसकी रफ्तार कम होने की वजह से सर्दी से थोड़ी राहत है। मौसम में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले 2 दिनों तक बारिश की भी संभावना है।