पोस्टर में इंसा और निबंध में प्राची त्यागी ने मारी बाजी

महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में आयोजित हुई प्रतियोगिता में इंसा ने पोस्टर और प्राची त्यागी ने निबंध प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
कनखल के सतीकुंड स्थित महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं हुई। जिनमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा इंसा और दूसरे स्थान पर बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा नाहिद रही। वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए पांचवें वर्ष की छात्रा प्राची त्यागी, दूसरे स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा स्वाति और शमा संयुक्त रुप से तीसरे स्थान उज्ज्वल बीए की छात्रा रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की सचिव डॉ. वीणा शास्त्री, प्राचार्या डॉ. गीता जोशी, डॉ. शशी प्रभा, डॉ. एमडी भास्कर, डॉ. प्रीति आत्रेय आदि मौजूद रहे।