प्रो कबड्डी लीग 8 : नबी के एक रेड ने बंगाल वॉरियर्स को बेंगलुरू बुल्स पर दिलाई रोमांचक जीत
बेंगलुरू, मोहम्मद नबीबक्श की सिर्फ एक रेड (जिसमें बेंगलुरू बुल्स के सात खिलाड़ी आउट हुए और फिर अगली रेड पर बुल्स ऑल आउट भी हो गए) ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 67वें मैच में गुरुवार को मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को बेंगलुरू बुल्स पर एक अंक से रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत ने बंगाल को अंक तालिका में आठवें से सीधे चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है। बंगाल की 12 मैचों में यह छठी जीत है जबकि पवन सेहरावत के एक और सुपर-10 के बावजूद बुल्स को चौथी हार का सामना करना पड़ा। बीते सप्ताह टेबल टॉपर बनने वाले बुल्स की यह लगातार दूसरी हार है जबकि बंगाल चार मैचों से अजेय है
बहरहाल, इस रोमांचक मैच में सेहरावत इस सीजन में छठी बार पहली ही रेड पर लपके गए। तीन मिनट के खेल के बाद बंगाल को 4-0 की लीड मिल गई थी। बोनस के तौर पर एक अंक लेने के बाद बुल्स डू ओर डाई रेड पर खेल रहे थे। सुकेश हेगड़े ने पांच के डिफेंस में अंक लिया। फिर बुल्स के लिए चंद्रन रंजीत ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर पवन को रिवाइव कराया।
2-5 के स्कोर पर पवन अपनी दूसरी रेड पर आए और बोनस लेकर खाता खोला। अगली रेड पर मनिंदर सेल्फ आउट हुए। स्कोर 4-5 हो गया था। तीसरी रेड पर विजय थंगादाई ने पवन को लपक लिया। बुल्स के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर सुकेश को लपक लिया। पवन बाहर थे और अब रण सिंह ने रंजीत को लपक लिया। मनिंदर को एंकल होल्ड कर पवन श्योरण ने पवन को रिवाइव कराया। स्कोर 7-7 था।
पवन हालांकि अगली रेड पर लपक लिए गए। मोहम्मद नबीबक्श ने इस बीच दो रेड में दो अंक लिए। बंगाल को 10-7 की लीड मिली हुई थी। सौरव नांगल ने अगली रेड पर मनिंदर को लपक लिया। भरत ने फिर पवन को रिवाइव करा लिया। अगली रेड पर भरत सेल्फ आउट हुए। मनिंदर रिवाइव हुए। रंजीत अगली रेड पर लपके गए। फिर मनिंदर भी लपके गए। इस हाफ की अंतिम और डू ओर डाई रेड पर नबी लपके गए। स्कोर 14-13 से बंगाल के पक्ष में था।
ब्रेक के बाद पवन अपने रंग में दिखे और उनकी बदौलत बुल्स ने बंगाल को ऑल आउट कर 20-17 से लीड ले ली। फिर पवन ने रण सिंह को आउट किया और मनिंदर ने महेंदर सिंह को आउट किया। पवन फिर आए और रण सिंह को लगातार तीसरी बार आउट किया। बुल्स के डिफेंस ने हालांकि मनिंदर को अंक नहीं ले जाने दिया। स्कोर 23-18 से बुल्स के पक्ष में था। पवन ने जल्द ही अपना आठवां रेड अंक लिया।
बंगाल के लिए फिर सुपर टैकल आन था। पवन ने दो रेड पर दो अंक लिए। साथ ही सीजन का नौवां सुपर-10 भी पूरा किया। इसके बाद मैच का सबसे नाटकीय पल आया। नबी रेड पर गए लेकिन बिना टच के लाबी में चले गए। उनके पीछे बुल्स के कई खिलाड़ी लाबी में आए। रिव्यू के बाद टेक्टिकल आधार पर बंगाल को बोनस के अलावा सात अंक मिले। चूंकि नबी आउट हुए लिहाज बुल्स को एक अंक मिला। बुल्स ऑल आउट नहीं हुए क्योंकि रंजीत नबी से पहले ही लाबी में चले गए थे। इसलिए वह रिवाइव हुए। बुल्स ने इस फैसले चुनौती दी लेकिन उसे नकार दिया गया।
फिर बुल्स को आलआउट कर बंगाल ने 32-29 की लीड ले ली। फिर बंगाल ने अपनी लीड 4 की कर ली। हालांकि रंजीत ने लगातार तीन टच प्वाइंट्स लेकर स्कोर 32-35 कर दिया। मनिंदर ने अगली रेड पर बोनस लिया और फिर रण सिंह पवन को लपक लीड 5 की कर दी। फिर मनिंदर के खिलाफ अंकित ने गलती कर इसे 6 का कर दिया। अबोजार मेघानी ने अगली रेड पर रंजीत को बाहर किया। रंजीत बोनस ले चुके थे। भरत ने भी बोनस लिया।
तीन मिनट बाकी थे और फासला पांच अंक का था। भरत ने फिर बोनस लिया। स्कोर 35-39 था। चार के डिफेंस में मनिंदर डू ओर डाई रेड पर गए। वह अंक लेकर लौटे। भरत ने लगातार तीसरी रेड पर टच प्वाइंट लिया। पवन गए , बोनस लिया लेकिन टच नहीं कर सके। फिर सुकेश ने वक्त जाया किया। नबी ने पवन के खिलाफ गलती की। स्कोर 38-40 था। सुकेश डू ओर डाई रेड पर गए। वह अंक नहीं ले सके और आउट हुए लेकिन उनकी टीम 1 अंक से मैच जीत चुकी थी।