Sat. Nov 23rd, 2024

स्वास्थ्य बीमा योजना:सीएचसी झिनझिनयाली में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ

जैसलमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिनझिनयाली में भी मरीजों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत लाभांवित किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. कुणाल साहू ने बताया कि चिकित्सा संस्थान पर योजना का संचालन चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ. सुमेरसिंह के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया है तथा स्वास्थ्य मार्गदर्शक की नियुक्ति भी की गई है।

डाॅ. साहू ने अपील की है कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए योजना में पंजीकरण से वंचित परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत अपने परिवार का पंजीयन अपने निकट के ईमित्र कियोस्क के माध्यम से अवश्य कराएं। योजना अंतर्गत चिकित्सालय में भर्ती होने पर 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ प्रदान किया जाता है।

डाॅ. साहू ने बताया कि जैसलमेर जिले में जवाहर अस्पताल जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल पोकरण एवं 10 सीएचसी नाचना, मोहनगढ़, नोख, रामगढ़, सम, फतेहगढ़, भणियाणा, सांकड़ा, झिनझिनयाली व फलसूण्ड के चिकित्सा संस्थानों पर लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत लाभांवित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. एमडी सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ के लिए जन आधार कार्ड जन आधार कार्ड नंबर, जन आधार पंजीयन रसीद होना जरुरी है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक चिरंजीवी उम्मेदाराम ने बताया कि जिले में 31 दिसंबर 2021 तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत आईपीडी में कुल 3 हजार 465 परिवारों के लोगों को 6 हजार 953 पैकेजों के माध्यम से कैश लेस सुविधा प्रदान कर लाभांवित किया गया। जिस पर कुल 1 करोड़ 13 लाख 60 हजार 950 की राशि व्यय हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *