ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को 399 पीठासीन और मतदान अधिकारियों को मतदान और ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मास्टर ट्रेनरों की ओर से मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी आनंद सिंह ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पीठासीन और मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मियों को निष्पक्षतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराना है। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। लिहाजा प्रशिक्षण में दी गई जानकारी को गंभीरता से लिया जाए, जो भी शंका हो उसका अवश्य समाधान कर लें। ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो।