चुनाव आयोग के निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन कराएं
चंपावत। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक बीएल सिंह ने अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने व्यय अनुवीक्षण समिति, एमसीएमसी आदि के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम विनीत तोमर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी की गई है। सभी टीमें अपने कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप कर प्रत्येक घटना पर नजर रख रहे हैं।
सभी टीमों को दो बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक हो चुकी है। सभी को आदर्श आचार संहिता की जानकारी भी दे दी गई है।
एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस टीमों ने अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स आदि पकड़े जा चुके हैं। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ कोषाधिकारी रिचांशु शर्मा ने संचालन किया।