Wed. Nov 6th, 2024

प्रणय मुकाबले से बाहर, सिंधू, मालविका और अनुपमा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

लखनऊ। राष्ट्रमंडल खेल-2018 के स्वर्ण पदक विजेता एचएस प्रणय का शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास अकादमी में चल रही सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में सफर समाप्त हो गया। पुरुष एकल में प्रणय को फ्रांस के अर्नाड मर्केल ने 59 मिनट चले मैराथन मुकाबले में 21-19, 21-16 से हरा दिया। भारत की पीवी सिंधू, मालविका और अनुपमा ने जीत का सफर जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। सिंधू को इंडिया ओपन चैंपियनशिप में हराने वाली सुपानिदा ने यहां भी कड़ी टक्कर दी। हालांकि, एक घंटे पांच मिनट चले मुकाबले को सिंधू ने 11-21, 21-12, 21-17 से अपने नाम कर लिया।

अर्जुन और त्रिशा की जोड़ी ने किया उलटफेर

मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भारत के एमआर अर्जुन व त्रिशा जाली की जोड़ी ने भारी उलटफेर किया। इस जोड़ी ने 42 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में फ्रांस की आठवीं सीड विलियम विलायगर व एन्ने ट्रान को 24-22, 21-17 से मात दी। भारतीय जोड़ी ने कोर्ट पर शानदार जुगलबंदी व तेजी से प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को खूब छकाया। सातवीं सीड ईशान भटनागर व तनीषा क्रेस्टो ने भारत की ही असिथ सूर्या व प्रांजल प्रभू चिमूलकर को 21-13, 21-19 से हराया। भारत के अक्षन शेट्टी व सिमरन सिंघी ने हमवतन बालकेसरी यादव व श्वेतापर्णा पांडा को 21-15, 22-20 से हराया।

मालविका भनसोड की एकतरफा जीत

महिला एकल में भारत की मालविका भनसोड ने आकर्षी कश्यप को 42 मिनट चले मैच में 21-11, 21-11 से मात दी। हाल में दिल्ली में हुए इंडिया ओपन में साइना नेहवाल को मात देने वाली मालविका ने कोर्ट पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उनको भारत की नंबर वन आकर्षी कश्यप ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन मालविका ने कुछ बेहतरीन स्मैश शाट खेले और मौकों पर ड्राप शाट का भी सहारा लिया।

इनके अलावा पांचवीं सीड रूस की एवगेनिया कोसत्सकाया ने चेक रिपब्लिक की ट्रेजा सावाबिकोवा को 21-08, 21-14 से हराया। भारत की अनुपमा उपाध्याय ने भारत की ही सामिया इमाद फारूकी को 24-22, 23-21 से हराया। पुरुष एकल में रूस के सर्जेई सिरांट ने भारत के मिथुन मंजूनाथ को एक घंटे एक मिनट चले मुकाबले में 11-21, 21-12, 21-18 से मात दी। आयरलैंड के नेत नेग्यून ने बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को 21-14, 21-15 से हराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *