Mon. Nov 25th, 2024

बेस अस्पताल में सोमवार से रोटेशन पर चलेगी ओपीडी

राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ और मरीजों का कोरोना संक्रमित होने की वजह से बेस अस्पताल में सोमवार से ओपीडी (वाह्यकालीन रोगी विभाग) रोटेशन में चलेगी। कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए दिन निर्धारित कर दिए हैं।

मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में एक बार फिर रोटेशन व्यवस्था लागू हो गई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि कोविड-19 के विभिन्न वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 24 जनवरी से डॉक्टर रोटेशन में मरीजों को देखेंगे। ताकि अस्पताल में भीड़ न हो। रोटेशन व्यवस्था में मरीज अपने मर्ज से संबंधित विभाग की ओपीडी के दिन ही अस्पताल में आएंगे। पैथोलॉजी, बॉयोकैमेस्ट्री व माइक्रोबॉयोलॉजी विभागों को मरीजों की जांच रिपोर्ट प्रतिदिन अपराह्न 2 बजे तक मरीज को देने के निर्देश दिए गए हैं।

ऐसे चलेगी ओपीडी

-सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को – जनरल मेडिसिन, अस्थि रोग, नेत्र रोग, बाल रोग, दंत रोग, मनोरोग और पीएमआर विभाग।
-मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को -जनरल सर्जरी, टीबी एवं चेस्ट, ईएनटी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, चर्म रोग और रेडियोथेरेपी विभाग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *