Tue. Nov 26th, 2024

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तरकाशी के 11 बाल वैज्ञानिक करेंगे प्रतिभाग

उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के 11 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय 29वीं बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस बार बाल विज्ञान कांग्रेस राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी में कोविड निर्देशों के तहत आनलाइन आयोजित किया गया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मोरी, पुरोला, नौगांव, चिन्यालीसौड़, डुंडा एवं भटवाडी विकासखंड से चयनित 28 बाल वैज्ञानिक समूहों के 55 छात्र-छात्राओं ने अपने माडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के संचालक एवं विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक लोकेन्द्र परमार ने बताया कि इस बार का विषय सतत जीवन के लिए विज्ञान रखा गया है। कार्यक्रम के निर्णायक डा. एसएस मेहरा, डा. एमपीएस परमार, डा. एसपी नौटियाल ने 11 श्रेष्ठ प्रोजेक्ट को राज्य स्तर के लिए चयन किया। जिनमें अंकुश नौटियाल विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़, अमन कुमार राइका बर्नीगाड़, अनूप थपलियाल कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी, प्रतीक्ष बिरजा इंटर कालेज चिन्यालीसौड़, रोहन कुमार राइका मोरी, मीरा अवस्थी विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़, समीर साह राइका डुंडा, चंद्रप्रिया नेगी राबाइका उत्तरकाशी, अभिषेक राइका बर्नीगाड़, दिया जूनियर हाईस्कूल पुजेली, अंशिका जूनियर हाईस्कूल चंदेली का प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। लोकेन्द्र सिंह परमार ने कहा कि 25 जनवरी को उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान धाम देहरादून की ओर से आनलाइन वर्चुअल माध्यम से आयोजित होगा।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस राणा, ब्लाक समन्वयक मोरी अनिल कुमार, दिनेश रावत, नौगांव जनक रावत, चिन्यालीसौड़ विजयराम बंटवाण आदि मौजूद थे। सीमित संख्या में आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *