Tue. Nov 26th, 2024

वालीबाल के साथ शुरू हुआ मतदाता जागरूकता अभियान

उत्तरकाशी : स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर खेल विभाग ने बालक व बालिका जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू की। पहले दिन वालीबाल के उद्घाटन मैच में बालक वर्ग से मनेरा स्टेडियम की टीम ने मातली रायल की टीम को हराया। जबकि फाइनल मैच में मनेरा स्टेडियम की टीम ने मुस्टिकसौड़ की टीम को हराया। इस दौरान सभी युवा व युवतियों से मतदान करने और अपने आसपास के सभी व्यक्तियों से मतदान कराने की अपील की गई। साथ ही मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने को शपथ ली गई।

मनेरा स्टेडियम में वालीबाल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी गौरव कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर उद्घाटन मैच बालक वर्ग में मनेरा स्टेडियम ने 9-25 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच मुस्टिकसौड़ व चिन्यालीसौड़ में मध्य खेला गया। जिसमें मुस्टिकसौड़ ने 25-14 से जीत दर्ज की, तीसरा मैच साल्ड व मनेरा स्टेडियम के मध्य खेला गया। जिसमें मनेरा स्टेडियम ने 9-25 से जीत दर्ज की। चौथा मैच चिन्यालीसौड़ व मुस्टिकसौड़ के मध्य खेला गया। जिसमें मुस्टिकसौड़ ने 10-25 से जीत दर्ज की। बालक वर्ग का फाइनल मैच मुस्टिकसौड़ व मनेरा स्टेडियम के मध्य खेला गया। जिसमें मनेरा स्टेडियम ने 25-10 से फाइनल मैच अपने नाम किया।

बालिका वर्ग में पहला मैच मुस्टिकसौड़ व हास्टल मनेरा के मध्य खेला गया गया। जिसमें हास्टल मनेरा ने 25-14 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच पीजी कालेज व मनेरा स्टेडियम के मध्य खेला गया। जिसमें मनेरा स्टेडियम ने 25-12 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच मनेरा स्टेडियम व हास्टल मनेरा के मध्य खेला गया। जिसमें मनेरा ने 25-07 से जीत दर्ज कि। बालिका का फाइनल मैच मनेरा व मनेरा स्टेडियम के मध्य खेला गया। जिसमें मनेरा ने 25-10 से फाइनल मैच अपने नाम किया।

बालक वर्ग में छह टीम तथा बालिका वर्ग में पाचं टीमों ने प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार पन्त, जिला क्रीड़ाधिकारी निधि बिजोला, प्रताप सिंह मटूड़ा, कमल नौटियाल, गोविन्द सिंह पडियार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *