Tue. Nov 26th, 2024

सत्र 2021-22 की संबद्धता विस्तारण के लिए आवेदन शुरू

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 की संबद्धता विस्तारण के लिए एफिलिएशन मॉड्यूल (संबद्धता विस्तारण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने का पोर्टल) के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। सत्र 2021-22 की संबद्धता विस्तारण के लिए वही संस्थान/महाविद्यालय आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सत्र 2020-21 की संबद्धता विस्तारण के लिए फीस जमा कर दी है। संस्थान 4 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

रविवार से गढ़वाल विवि में सत्र 2021-22 के संबद्धता विस्तारण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत गढ़वाल विवि के संबद्ध महाविद्यालय/शिक्षण संस्थान विवि के एफिलिएशन मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद निर्धारित शुल्क भरेंगे। विवि के कुलसचिव डॉ. अजय खंडूड़ी ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि जिन संस्थानों/कॉलेजों ने सत्र 2020-21 की संबद्धता विस्तारण के लिए संबंधित जानकारी और निर्धारित धनराशि जमा कर दी है वह सत्र 2021-22 की संबद्धता विस्तारण के लिए दस्तावेज और निर्धारित शुल्क जमा कर दें। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए संस्थान/कॉलेज पूर्व में उपलब्ध कराए गए लिंक, यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर माड्यूल में लॉग इन करेंगे। संबद्धता विस्तारण की अंतिम तिथि 4 फरवरी निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *