Thu. Nov 7th, 2024

हालेप लगातार 5वें साल चौथे दौर में, रुब्लेव तीसरे दौर में हारकर बाहर

खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप और दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के प्री क्वार्टर में प्रवेश किया। पिछले साल विंबलडन और यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबालेंका ने 31वीं वरीय मार्केटा वोंड्रोसोवा से पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके 4-6, 6-3, 6-1 से जीत दर्ज की।

हालेप ने डैंका कोविनिच को आसानी से 6-2, 6-1 से पराजित करके लगातार पांचवें साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई। कोविनिच ने पिछले दौर में यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू को हराया था। हालेप ने 2018 में फ्रेंच ओपन और 2019 में विंबलडन का खिताब जीता था और 2018 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थी।

कार्नेट को जन्मदिन पर जीत का तोहफा : 
हालेप का अगला मुकाबला एलाइज कॉर्नेट से होगा जिन्होंने 29वीं वरीय तमारा जिदानसेक को 4-6, 6-4, 6-2 से हराकर अपना 32वां जन्मदिन मनाया। पिछले दौर में तीसरी वरीय गारबाइन मुगुरुजा को हराने वाली कॉर्नेट 2009 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंची है। अमेरिका की 27वीं वरीयता प्राप्त डेनिली कोलिन्स ने पहला सेट गंवाने के बाद 19 वर्षीय क्लारा टॉसन को 4-6, 6-4, 7-5 से हराया। उनका मुकाबला अब 19वीं वरीयता प्राप्त एलिस मर्टन्स से होगा जिन्होंने झांग शुहाई को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।

मेदवेदेव और सितसिपास आगे बढ़े 
पुरुष वर्ग में गत उपविजेता रूस के दानिल मेदवेदेव चौथे दौर में पहुंच गए। उन्होंने तीसरे दौर में बोटिक वेन डे जेंडस्कल्प को 6-4, 6-4, 6-2 से हराया। अन्य मैचों में ऑस्ट्रेलिया के क्रिस ओ कोनेल को अमेरिका के 24 साल के मैक्सिमे क्रेसी ने 6-2, 6-7, 6-3,6-2 से हराया। दुनिया के 70वें नंबर के खिलाड़ी क्रेसी पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में पहुंचे हैं। अमेरिका के टेलर फिट्ज ने रोबर्टो बातिस्ता अगुट को 6-0, 3-6, 3-6, 6-4,6-3 से हराया। फिट्ज का सामना अब चौथी वरीयता प्राप्त यूनान के स्टेफनोस सितसिपास से हो सकती है जिन्होंने बेनोट पेरे को 6-3, 7-5, 6-7 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *