केएल राहुल को कोच का साथ:द्रविड़ बोले- केएल ने अच्छा काम किया, सीखेंगे और बेहतर करेंगें; बीच के ओवरों में दोनों विभागों में करना होगा फोकस
साउथ अफ्रीका में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भी भारत को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा और साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज को 3-0 से जीत लिया। जिसके बाद रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में वनडे में टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल की कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे। लेकिन केएल राहुल को कोच द्रविड़ का साथ मिला है।
द्रविड़ ने कहा,’ केएल राहुल ने अभी एक कप्तान के रूप में शुरुआत की है। उन्होंने एक अच्छा काम करने की कोशिश की, वह लगातार सीखेंगे और मुझे यकीन है वह भविष्य में बेहतर करेंगे।’
बीच के ओवरों में और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे
द्रविड़ ने आगे कहा कि हम बीच के ओवरों में और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे। हमारे पास बीच में बल्लेबाजी करने वाले कुछ खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उम्मीद है कि जब वे वापस आएंगे तो इससे टीम को बढ़ावा मिलेगा।
दीपक चाहर की तारीफ
द्रविड़ ने तीसरे मैच में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले दीपक चाहर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दीपक चाहर ने पहले भी दिखाया है कि उनके पास बल्ले से बेहतर करने की क्षमता है। इससे हमें और विकल्प मिल सकते हैं। शार्दुल ठाकुर ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और हम उन्हें और मौका देना चाहते हैं।
बल्लेबाजी में बदलाव नहीं करने के बताए कारण
द्रविड़ ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं किए जाने के कारणों के बारे में कहा कि हमने बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया। इसकी वजह यह रही कि हम बल्लेबाजों को सुरक्षा की भावना देना चाहते थे और जब उन्हें अवसर मिलेगा, तभी आप उसने बड़े प्रदर्शन की मांग कर सकते हैं।
बीच के ओवरों में गेंदबाजी में सुधार की जरूरत
उन्होंने आगे कहा कि हमें बीच के ओवरों में विकेट लेने पर ध्यान देना होगा। हमने इस पर चर्चा की है कि हम इस क्षेत्र में किस तरह से सुधार कर सकते हैं।