Thu. Nov 7th, 2024

कड़ाके की ठंड से अभी राहत नहीं, जयपुर सहित 16 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे

जयपुर 3 दिन से बादल-बारिश के मौसम से परेशान लोगों को सोमवार को थोड़ी राहत मिली। जयपुर समेत प्रदेश के तमाम शहरों में आज मौसम साफ रहा। हालांकि कभी धूप, कभी बादल वाली स्थिति बनी रही। इस बीच, गलनभरी सर्दी से रात के तापमान में गिरावट हुई। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में बीती रात न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कमी दर्ज की गई। वहीं, माउंट आबू में बारिश, तूफान और सर्द हवाओं ने तापमान में जबरदस्त बदलाव लाया है। एक ही दिन में रात का पारा 4 डिग्री गिरा। वहीं, अधिकतम तापमान में 4 डिग्री का उछाल आया। इससे शहर का तापमान शून्य से माइनस 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम की स्थिति देखें तो आज सभी जगह धूप निकलने से न केवल लोगों की दिनचर्या में बदलाव देखने को मिला। बाजारों में लोगों की भीड़ दिखी और शहरों में विजिबिलिटी भी अच्छी रही। पॉल्यूशन लेवल भी बहुत कम हो गया। एनसीआर एरिया भिवाड़ी में आज सुबह का एयर क्वालिटी इंडेक्स 131 पर दर्ज हुआ, जो सामान्यतः 200 या उससे ऊपर रहता है। जयपुर, कोटा, पाली में जिलों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 50-130 के बीच दर्ज हुआ। इधर, किसानों को भी राहत मिली। नमी होने और हवा चलने से जो फसलों के ग्रोथ रुकने का डर था, वह खत्म हो गया।

10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया तापमान
जयपुर मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर, उदयपुर, कोटा, गंगानगर, चूरू, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, नागौर, अजमेर समेत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत तमाम शहरों में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान चित्तौड़गढ़ जिले में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोल्ड डे की बात करें तो सीकर, गंगानगर समेत उत्तरी राजस्थान के इलाकों में रात के साथ ही दिन में भी लोगों को सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिल रही। सीकर में कल दिन का अधिकतम तापमान 13.5, जबकि गंगानगर में 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक राज्य में 26 जनवरी तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। दिन का अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी उत्तरी राजस्थान में अगले कुछ दिन 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है। 27 जनवरी से उत्तरी हवाओं का असर कम होने से तापमान बढ़ेगा और कोल्ड डे से राहत मिलने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *