बांदीकुई एसडीएम का अफसरों को निर्देश:शिकायतों का तय समय में करें निराकरण, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से कराए पालन
बांदीकुई क्षेत्र के ब्लॉक लेवल अधिकारियों की बैठक सोमवार को एसडीएम कार्यालय में हुई I बैठक के दौरान एसडीएम नीरज मीणा ने शहर के अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए और कहा कि कोविड गाइडलाइन के पालन में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते।
एसडीएम ने कहा कि नगर पालिका तहसील और स्वास्थ्य विभाग शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल देव मीणा को निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अस्पतालों में बेड के पर्याप्त इंतजाम रखें।
वैक्सीनेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करें। बैठक में एसडीएम ने सभी विभागों से कहा कि उनके यहां मिलने वाली शिकायतों का तय समय सीमा में समाधान करें। शिकायतें पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए। समाज कल्याण विभाग अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था और विधवा सहित अन्य से जुड़े पेंशन के पात्रों को शीघ्र पेंशन दे।
एसडीएम ने बिजली एवं पेयजल व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि बिजली निगम ट्रांसफार्मर लेने वाले एवं कनेक्शन के मामलों की रिपोर्ट शीघ्र कार्यालय को दें जिससे पता चल सके कितने दिनों में ट्रांसफार्मर मिल रहे हैं और कनेक्शन हो रहे हैं। बैठक में तहसीलदार ओम प्रकाश गुर्जर व थाना प्रभारी सुगन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।